WWW.APPLICANTPAGE.COM

High courts G.K MCQ Classical-dances facts & MCQ Census of india facts & MCQ Folk dances of india & MCQ

( भारत की जनगणना एवं इससे सबंधित महत्वपूर्ण तथ्य )
भारत की जनगणना भारतीय संविधान के A - 246 के अनुसार केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है प्रत्येक दस वर्ष में इसे गृह मंत्रालय के द्वारा कराया जाता है यह भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त द्वारा संपन्न कराया जाता है। जो जनगणना सबंधित कार्यो को निर्देशित करता है एवं जनगणना के आंकड़ों को जारी करता है।

Census of india & facts - MCQ


(1) जनसंख्या घनत्व -- जनसंख्या घनत्व का अर्थ प्रति वर्ग किलोमीटर में निवास करने वाली औसत जनसंख्या से है।
(2) लिंगानुपात (Sex ratio) -- प्रति 1000 पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या के अनुपात को लिंगानुपात कहते हैं।
(3) शिशु लिंगानुपात (Child sex ratio) -- 0 से 6 वर्ष के बच्चों में प्रति 1000 पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या का अनुपात शिशु लिंगानुपात कहलाता है।
(4) शिशु मृत्यु दर (IMR) -- यह एक वर्ष में प्रति 1000 जीवित जन्म लेने वाले बच्चों पर 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु की संख्या बताता है।
(5) साक्षरता दर -- सात वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति समझ के साथ पढ़ सके और लिन सके उसे कुल जनसंख्या के प्रतिशत प्रमाण को साक्षरता दर कहते हैं ।
(6) दशकीय वृद्धि दर -- यह एक विशेष दशक में कुल जनसंख्या वृद्धि के प्रतिशत का अवलोकन देता है।