WWW.APPLICANTPAGE.COM

भारतीय उच्च न्यायालय की स्थापना वर्ष, क्षेत्र अधिकारिता, मुख्यस्थल एवं उच्च न्यायालय स संबधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ
( भारत में उच्च न्यायालय के स्थापना की शुरुआत भारतीय उच्च न्यायालयअधिनियम 1861 के द्वारा हुई, सबसे पहले यह कलकत्ता, मद्रास, एवं बॉम्बे में स्थापित हुई। अनुच्छेद - 231 के अनुसार संसद विधि द्वारा दो या दो से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेश के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना कर सकती है वर्तमान में कुल 25 उच्च न्यायालय हैं जिनमे से तीन एक से अधिक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेश के लिए है। )

High courts of india - MCQ


(1) प्रथम महिला न्यायधीश - अन्ना चांडी (1937)
(2) उच्च न्यायालय के प्रथम महिला न्यायधीश -अन्ना चांडी ( केरल उच्च न्यायालय 1959 )
(3) उच्च न्यायालय के प्रथम महिला मुख्य न्यायधीश - लीला सेठ ( हिमाचल हाईकोर्ट 1978 )
(4) सुप्रीम कोर्ट के प्रथम महिला न्यायधीश - फातिमा एम बीवी (1989)
(5) अनुच्छेद - 124 ( भारत का एक उच्चतम न्यायालय होगा )
(6) भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 124 के खंड (2) के तहत राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
(7) अनुच्छेद - 214 ( प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा।


क्र नाम वर्ष अधिकारिता क्षेृृत्र विस्तार मुख्यस्थल खंडपीठ
1 कोलकत्ता 1862 पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह कोलकत्ता पोर्ट ब्लेयर
2 बॉम्बे 1862 महाराष्ट्र गोवा दमन एंव दीव, दादर एंव नगर हवेली मुम्बई नागपुर, पणजी, औरंगाबाद
3 मद्रास 1862 तमिलनाडु, पुडूचेरी चेन्नई मदुरै
4 इलाहबाद 1866 उत्तर प्रदेश प्रयागराज लखनऊ
5 दिल्ली 1966 दिल्ली दिल्ली -
6 पटना 1916 बिहार पटना -
7 ओड़िशा 1948 ओड़िशा कटक -
8 राजस्थान 1950 राजस्थान जोधपुर जयपुर
9 गुजरात 1960 गुजरात अहमदाबाद -
10 पंजाब एवं हरियाणा 1966 पंजाब एवं हरियाणा चंडीगढ़ चंडीगढ़ -
11 हिमाचल प्रदेश 1971 fहिमाचल प्रदेश शिमला -
12 उत्तराखंड 2000 उत्तराखंड नैनीताल -
13 जम्मू कश्मीर 1957 जम्मू कश्मीर लद्दाख श्रीनगर जम्मू
14 मध्यप्रदेश 1956 मध्यप्रदेश जबलपुर ग्वालियर, इंदौर
15 छत्तीसगढ़ 2000 छत्तीसगढ़ बिलासपुर -
16 झारखंड 2000 झारखंड रांची -
17 कर्णाटक 1884 कर्णाटक बैंगलोर -
18 केरल 1956 केरल], लक्षद्वीप कोच्चि, एर्णाकुलम -
19 तेलंगाना 1 जनवरी 2019 तेलंगाना हैदराबाद -
20 आंध्रप्रदेश 1 जनवरी 2019 आंध्रप्रदेश नेलापडु, अमरावती -
21 गुवाहाटी 1948 असम, नागालैंड, मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश गुवाहाटी गुवाहाटी,] कोहिमा, आइजोल, ईटानगर
22 सिक्किम 1975 सिक्किम गंगटोक -
23 मेघालय 25 मार्च 2013 मेघालय शिलांग -
24 मणिपुर 25 मार्च 2013 मणिपुर इंफाल -
25 त्रिपुरा 26 मार्च 2013 त्रिपुरा अगरतला -

प्र (01) केरल उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1975 (B) 1966 (C) 1956 (D) 1948

प्र (02) केरल उच्च न्यायालय की मुख्य खंडपीठ कहाँ स्थित है ?

(A) तिरुवनंतपुरम (B) लक्षद्वीप (C) वायनाड (D) कोच्चि, एर्णाकुलम

प्र। (03) -- उच्च न्यायालय की व्यवस्था किस अनुच्छेद के अंतर्गत की गई है ?

(A) A 214 (B) A 124 (C) A 168 (D)A 324

प्र (04) कर्णाटक उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1884 (B) 1956 (C)1886 (D) 1948

प्र (05) कर्णाटक उच्च न्यायालय की मुख्य खंडपीठ कहाँ स्थित है ?

(A) मैंगलोर (B) मैसूरj (C) बैंगलोर (D) हुबली

प्र। (06) -- कौन सी संवैधानिक संस्था/ या संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को यह शक्ति दी गई है, कि वह दो या दो से अधिक राज्यों के लिये एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना कर सकती है ?

(A) राष्ट्रपति (B) राज्यपाल (C) संसद (D) महान्यायवादी

प्र (07) तेलंगाना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 2013 (B) 1966 (C) 1886 (D) 2019

प्र (08) तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य खंडपीठ कहाँ स्थित है ?

(A) निजामाबाद (B) हैदराबाद (C) करीमनगर (D) सुर्यपेट

प्र। (09) -- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) राज्यपाल (B) राष्ट्रपति (C) प्रधानमंत्री (D) उप राष्ट्रपति

प्र (10) आंध्र - प्रदेश उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) हैदराबाद (B) विशाखापत्तनम (C) अमरावती (D) विजयवाड़ा

प्र (11) आंध्र - प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 2013 (B) 2019 (C) 1886 (D) 2000

प्र। (12) -- उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा कि जाती है ?

(क) राज्यपाल (ख ) उप राष्ट्रपति (ग ) प्रधानमंत्री (घ ) राष्ट्रपति

प्र (13) मद्रास उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) चेन्नई (B) कोयंबटूर (C) मदुरै (D) कन्याकुमारी

प्र (14) मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1861 (B) 1862 (C) 1886 (D) 1948

प्र (15) मद्रास उच्च न्यायालय का अन्य खंडपीठ कहाँ है ?

(A) चेन्नई (B) कोयंबटूर (C) मदुरै (D) कन्याकुमारी

प्र। (16) -- उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायधीशों की नियुक्ति कितने वर्षो के लिये जाती है ?

(A) 4 वर्ष (B) 7 वर्ष (C) 2 वर्ष (D)5 वर्ष

प्र (17) बॉम्बे उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) मुंबई (B) ठाणे (C) नासिक (D) पुणे

नोट - बॉम्बे उच्च न्यायालय का खंडपीठ नागपुर, औरंगाबाद एवं पणजी में भी है।

प्र (18) बॉम्बे उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(B) 1861 (B) 1862 (C) 1887 (D) 1950

प्र। (19) -- उच्च न्यायालय के न्यायधीशों की नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु सीमा कितने वर्ष है ?

(A) 62 वर्ष (B) 60 वर्ष (C) 65 वर्ष (D) 55 वर्ष

प्र (20) जम्मू - कश्मीर उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) श्री नगर (B) अनंतनाग (C) बारामुला (D) जम्मू

नोट - जम्मू - कश्मीर उच्च न्यायालय का खंडपीठ जम्मू में भी है।

प्र (21) जम्मू - कश्मीर उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1957 (B) 1948 (C) 1950 (D) 1952

प्र। (22) -- उच्च न्यायालय के न्यायधीश अपना त्यागपत्र किसे सौंपते हैं ?

(A) राज्यपाल (B) उप राष्ट्रपति (C) मुख्यमंत्री (D) राष्ट्रपति

प्र (23) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) धर्मशाला (B) शिमला (C) मंडी (D) सोलन

प्र (24) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1956 (B) 1966 (C) 1971 (D) 1961

प्र। (25) उच्च न्यायालय के न्यायधीशों को शपथ कौन दिलाता है ?

(A) महान्यायवादी (B) राज्यपाल (C) मुख्यमंत्री (D) राष्ट्रपति

प्र (26) उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) देहरादुन (B) उत्तरकाशी (C) हरिद्वार (D) नैनीताल

प्र (27) ऊतराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1948 (B) 2002 (C) 2000 (D) 1966

प्र। (28) -- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश का मासिक वेतनमान कितना होता है ?

(A) 2,50,000 (B) 2,25,000 (C) 1,50,000 (D) 3,50,000

प्र (29) इलाहबाद उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) वाराणसीl (B) गाजियाबाद (C) आगरा (D) प्रयागराज (इलाहबाद)

नोट - इलाहबाद उच्च न्यायालय का खंडपीठ लखनऊ में भी है। शुरुआत के समय यह आगरा में स्थित था।

प्र (30) इलाहबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1866 (B) 1862 (C) 1948 (D) 1950

प्र (31) उच्च न्यायालय के अन्य न्यायधीशों का मासिक वेतनमान कितना होता है ?

क 3 ,50,000 (ख ) 2,25,000 (ग ) 2,50,000 (घ ) 3,00,000

प्र (32) पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है

(A) पटियाला (B) चंडीगढ़ (C) जालंधरj (D) अमृतसर

प्र (33) पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1966 (B) 1962 (C) 1948 (D) 1952

प्र (34) भारत के किस सघ शासित राज्य का अपना उच्च न्यायालय है ?

(A) लक्षद्वीप (B) पुडूचेरी (class) चंडिगढ़ (D) नई दिल्ली

प्र (35) राजस्थान उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) अजमेर (B) कोटा (C) उदयपुर (D) जोधपुर

नोट - राजस्थान उच्च न्यायालय का खंडपीठ जयपुर में भी है।

प्र (36) राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1960 (B) 1950 (C) 1948 (D)1955

प्र (37) उच्च न्यायालय किस अनुच्छेद के अंतर्गत रिट जारी करती है ?

(A) A 226 (B) A 126 (C) A 243 (D) A 233

प्र (38) गुजरात उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) गांधीनगर (B) अहमदाबाद (C) सूरत (D) राजकोट

प्र (39) गुजरात उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1960 (B) 1952 (C) 1966 (D) 1950

प्र (40) वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या कितनी है ?

(A) 29 (B) 30 (C) 25 (D) A 29

प्र (41) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) जबलपुर (B) उज्जैन (C) देवास (D) सतना

नोट - मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का खंडपीठ ग्वालियर एवं इंदौर में भी है।

प्र (42) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1950 (B) 1948 (C) 1956 (D) 1952

प्र (43) कौन सा न्यायालय उच्च न्यायालय एवं अधिन्स्थ न्यायालयों पर नियंत्रण रखता है ?

(A) जिला न्यायालय (B) विशेष न्यायालय (C) उच्च न्यायालय (D) A इनमें से कोई नहीं

प्र (44) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) रायपुर (B) बिलासपुर (C) जगदलपुर (D) भिलाई

प्र (45) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1950 (B) 1948 (C) 1956 (D) 2000

प्र (46) किस अनुच्छेद में जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों का प्रावधान किया गया है ?

(A) A 233 (B) A 239 (C) A 305 (D) A 226

प्र (47) ओड़िशा उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A)पूरी (B) भुवनेश्वर j (C) कटक (D) सम्बलपुरj

प्र (48) ओड़िशा उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1950 (B) 1948 (C) 1956 (D) 1966

प्र (49) यदि कोई व्यक्ति कम से कम 7 वर्षों तक किसी न्यायालय में लगातार अधिवक्ता रहा हो उसे किस पद के लिये नियुक्त किया जा सकता है ?

(A) अधिवक्ता (उच्च न्यायलय) (B) जज (उच्च न्यायलय) (C) इनमे से कोई नहीं (D) जज (जिला न्यायलय)

प्र (50) झारखण्ड उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) दुमका (B) जमशेदपुर (C) धनबाद (D) राँची

प्र (51) झारखण्ड उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 2000 (B) 1948 (C) 1916 (D) 2002

प्र (52) भारत का 25 वा न्यायालय कहाँ स्थापित किया गया है ?

(A) अमरावती (B) हैदराबाद (C) अगरतल्ला (D) इम्फाल

प्र (53) पटना उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) गया (B) पटना (C) भागलपुर (D) नवादा

प्र (54) पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1862 (B) 1948 (C) 1916 (D) 1950

प्र (55) भारत का 25 वा न्यायालय कहाँ स्थापित किया गया है ?

(A) अमरावती (B) हैदराबाद (C) अगरतल्ला (D) इम्फाल

प्र (56) कोलकत्ता उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) कोलकत्ता (B) खड़गपुर (C) आसनसोल (D) दार्जीलिंग

नोट - कोलकत्ता उच्च न्यायालय का क्षेत्रिय अधिकारिता पश्चिम बंगाल, अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह तक है, कोलकत्ताउच्च न्यायालय की एक खंडपीठ पोर्ट ब्लेयर पर भी स्थित है।

प्र (57) कोलकत्ता उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1948 (B) 1861 (C) 1916 (D) 1862

प्र (58) भारतीय संविधान के किस भाग में उच्च न्यायालय का उल्लेख किया गया है ?

(A) भाग 2 (B) भाग 6 (C) भाग 4 (D) भाग 3

प्र (59) सिक्किम उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) गंगटोक (B) नामची (C) जोरथांग (D) नयाबाज़ारी

प्र (60) सिक्किम उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1948 (B) 1975 (C) 1976 (D) 1966

प्र (61) भारतीय संविधान के किस भाग में उच्च न्यायालय का उल्लेख किया गया है ?

(A) भाग 2 (B) भाग 6 (C) भाग 4 (D) भाग 3

प्र (62) गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) तवांग (B) गुवाहाटी (C) डिब्रूगढ़ (D) देबमाली

नोट - गुवाहाटी उच्च न्यायालय का क्षेत्रिय अधिकारिता असम, नागालैंड, मिजोरम,एवं अरुणाचल प्रदेश तक है, गुवाहाटी उच्च न्यायालय की तीन अन्य खंडपीठ कोहिमा, आइजोल, ईटानगर में भी स्थित है।

प्र (63) गुवाहाटी उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1948 (B) 1950 (C) 1916 (D) 1975

प्र (64) मेघालय उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) शिलांग (B) चेरापूंजी (C) तुरा (D) नोंगपोह

प्र (65) मेघालय उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 2014 (B) 2000 (C) 2013 (D) 2012

प्र (66) मणिपुर उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) चूड़चाँदपुर j (B) उखरुल (C) इम्फाल (D) थौवल

प्र (67) मणिपुर उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 2013 (B) 1950 (C) 1948 (D) 2014

प्र (68) त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुलस्थान कहाँ है ?

(A) धर्मनगर (B) कैलाशहर (C) विशालगढ़ (D) अगरतला

प्र (69) त्रिपुरा उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1975 (B) 2013 (C) 1960 (D) 1950

प्र (70) दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1960 (B) 1980 (C) 1966 (D) 1948

नोट - दिल्ली में न्यायालय: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली में एक सर्वोच्च न्यायालय, एक उच्च न्यायालय, 7 जिला-स्तरीय न्यायालय और विभिन्न अन्य न्यायाधिकरण हैं।



नोट - इस पृष्ठ में त्रुटिरहित जानकारी देने का प्रयत्न किया गया है, फिर भी यह त्रुटिरहित है यह कहना अप्रासंगिक होगा अतः आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर हमें इ - मेल अवश्य करें।